Ind vs Eng 2021 : Joe Root is the new NO.1 ICC test batsman, Kohli out of top 5 | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-01 47

In the ongoing 5 match test series between India and England, England captain Joe has shown a great performance. Root has scored 3 centuries in all the three matches in this series so far. Root has played 5 innings in this series so far and he has scored more than 500 runs so far. After this performance, now Root has come to the number 1 position in the ICC rankings after a full 6 years with 916 points. He has achieved this position, beating New Zealand captain Kane Williamson.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान जो शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है। रुट ने इस सीरीज़ में अभी तक ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीनों मैचों में 3 शतक लगाए है। रुट ने अभी तक इस श्रृंखला में 5 पारिया खेली है और वो अब तक 500 से ज़्यादा रन्स बना चुके है। उनके इसी प्रदर्शन के बाद अब रुट ICC रैंकिंग्स में पूरे 6 साल बाद 916 अंकों के साथ नंबर 1 पायदान पर आये है। उन्होंने न्यू ज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पछाड़ते हुए ये पायदान हासिल किया है।

#IndvsEng2021 #JoeRoot #ICCTestRankings